अनूपपुर/कोतमा. जिला मुख्यालय सहित कोतमा एवं कोयलांचल तथा ग्रामीण क्षेत्र में धनतेरस पर जम कर खरीददारी हुई. बाजार में धन की वर्षा हुई. लोगों ने अपनी आवश्यकता और मान्यताओं को लेकर सामानों की खरीददारी की. लंबे समय के बाद बाजार में रौनक छाई. सोने-चांदी के सिक्के, जेवरात, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की बिक्री हुई. बर्तन दुकान, इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठान, वाहनों के शो-रुम में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. झाडू, पूजा के सामान व अन्य सामानों की बिक्री को लेकर भी लोग बाजार पहुंचे.
सुबह 10 बजे से ही खरीदारी का माहौल बनने लगा था सुबह 10 बजे से ही लोग बाजार में पहुंचने लगे थे. दोपहर बाद ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी और देर रात तक खरीदी का दौर चलता रहा गारमेंट,पूजन-सजावटी सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोजमर्रा की सामग्री और मिठाई-नमकीन की दुकानों पर भारी भींड़ देखी गई. लोग इस बार सजावट, रोशनी आइटम्स भी बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं. गारमेंट में फैशन और परंपरागत ड्रेस पर फोकस कर रहे हैं.
ग्राहकों की भीड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आई. धनतेरस को लेकर बाजार गुलजार नजर आए. लंबे समय के बाद व्यवसायियों को इस बार अच्छा कारोबार देखने को मिला. इस बार धनतेरस को लेकर बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी. विगत दो दिनों के दौरान मौसम में बदलाव को लेकर दुकानदार थोड़े सशंकित नजर आ रहे थे.
हालांकि मंगलवार को मौसम पूरी तरह से साफ हो गए. जिससे दुकानदारों में खुशी देखी गई. धनतेरस और दीपावली के साथ-साथ छठ महापर्व को लेकर बाजार फिर एक बार चमक उठा है. ज्यादातर लोगों ने पहले से बुकिग कराए गए सामान को अपने घर ले गए. धरतेरस के दिन कोतमा के बाजार मे जमकर धन की वर्षा हुई.
सराफा दुकानों में रही सबसे अधिक भीड़
शनिवार को सराफा दुकानो में सुबह 10 बजे से ही ग्राहकों की भीड़ नजर आई हर कोई मुहूर्त पर सामान लेकर अपने घर जाना चाह रहा था. सराफा दुकानों में ग्राहकों की लंबी कतार सुबह से लेकर देर रात तक लगी रही. सराफा व्यवसायी दीपक चंदेरिया मिंटू ने बताया कि इस बार धनतेरस को ग्राहकों ने जमकर सोने चांदी के आभूषण के साथ ही चांदी के सिक्के की खरीदारी की उन्होंने ग्राहकों की सुविधा के लिए दुकान में अलग-अलग काउंटर बनवाए थे जिससे ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
कोतमा नगर के ऑटोमोबाइल शोरूम में भी सुबह से ही ग्राहक दो पहिया चार पहिया वाहन खरीदने के लिए पहुंच रहे थे सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों की जमकर भीड़ देखी गई. चार पहिया वाहन के लिए लोगों ने पहले से ही बुकिंग कर ली थी बस शुभ मुहूर्त में वाहन को उठाना शेष था जो धनतेरस के दिन वाहन पूजा-अर्चना कर अपने घर ले गए.
बजाज शोरूम के संचालक बद्दी प्रसाद ताम्रकार ने बताया कि दोपहर 1 बजे से दो पहिया वाहनों की बिक्री शुरू हुई देर रात तक लगभग 30 वाहन की बिक्री हो चुकी है. उन्होंने बताया कि आठ गाड़ियों की पहले से ही लोगों ने बुकिंग करके शुभ मुहूर्त में उठाने के लिए रखवा दी थी जिसे धनतेरस के दिन मुहूर्त देखकर ग्राहक अपना वाहन उठा ले गए.
धनतेरस पर्व को लेकर बर्तन व्यवसाय भी एक दिन पूर्व दुकानों में तैयारी बना लिए थे सुबह 10 बजे से दुकानदारी शुरू हुई जो देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही. इलेक्ट्रॉनिक फर्नीचर कपड़े की दुकानों में भी सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ नजर आई ग्राहकों ने जमकर धनतेरस के दिन खरीदारी की. धनतेरस के दिन मानता है कि झाड़ू एवं धनिया खरीदना शुभ माना जाता है ग्राहकों ने झाड़ू एवं धनिया खरीद कर अपने घर ले गए. लोगों ने फर्नीचर की भी जमकर खरीदारी की.
पुलिस की रेड, केबिल व पान दुकान से बिक रहे थे पटाखे
बाजार में मिट्टी के दिए स्थानीय कुम्हार एवं शिल्पकारों के द्वारा नगर के गांधी चैक में दुकान सजा लिए थे लोगों ने लोकल फार वोकल के तहत मिट्टी के दीए की जमकर खरीदारी की. धनतेरस के दिन लोगों की भीड़ को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन के द्वारा बाजार में बड़े वाहन प्रवेश न हो इसके लिए नगर के मुख्य जगहों पर बैरी गेट्स लगा कर रखे थे. त्यौहार में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा बाजार के मुख्य जगहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी. थाना प्रभारी स्वयं धनतेरस के दिन सुरक्षा व्यवस्था में बाजार में घूमते नजर आए.