शहडोल, देशबन्धु. नगर पालिका परिषद् धनपुरी का गठन 16 दिसम्बर को हुआ था. इसी कड़ी में 16 दिसंबर को धनपुरी में नगर गौरव दिवस मनाया गया. नगर पालिका परिषद् धनपुरी द्वारा नगर के हृदय स्थल स्वामी विवेकानन्द बाजार रंगमंच में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रविन्दर कौर छाबड़ा रहीं जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद धनपुरी के उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद खण्डेलवाल ने की.
विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति भोला प्रसाद पनिका, श्रीमती अंशिका विश्वकर्मा, स्कंद कुमार सोनी, पार्षद विजय यादव, शोभाराम पटेल, श्रीमती सुकृति सिंह, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती नीतू सोनकर, अशोक भारती, श्रीमती पूजा कोल, नारायण जायसवाल, आनन्द मोहन जायसवाल, श्रीमती जाहबीना बेगम, श्रीमती दिव्य रेखा सिन्हा, श्रीमती साजिदा बेगम, रमेश बैगा, श्रीमती चन्द्रकांता कोलम, नईम खान और सुश्री गीता कोल उपस्थित रहे.
अतिथियों द्वारा भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्रपटल पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके पश्चात नगर धनपुरी गौरव गान, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुती विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई. इस मौके पर टीव्ही स्क्रीन पर स्वच्छता संबंधी फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया.
कार्यक्रम के दौरान धनपुरी नगर में उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रीय स्तर के टेबिल टेनिस खिलाडियों, निःस्वार्थ सेवा सहायकों, फीडबैक फाउण्डेशन एवं नगर पालिका के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया. अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनपुरी प्रभात वरकड़े ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
स्वच्छता रैली निकाली
नगर गौरव दिवस के मौके पर नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता रैली भी निकाली गई. रैली को अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा और उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह स्वच्छता रैली आजाद चौक होते हुए बाजार रंगमंच तक पहुंची. रैली में अध्यक्ष श्रीमती छाबड़ा, उपाध्यक्ष श्री खंडेलवाल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वरकड़े भी शामिल हुए.