धर्मशाला, 7 मार्च (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड अब 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला के मैदान पर हैं। सीरीज पर 3-1 से अपना कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया की नजर इस आंकड़े को और दुरुस्त करने पर है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। फिलहाल पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं।
बारिश की आशंका के बीच एचपीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस मैच में भारत की ओर से देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू कैंप सौंपी गई। दोनों टीमों के लिए दिन की शुरुआत अब तक अच्छी रही।
इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 64 रन की पार्टनरशिप की। इस जोड़ी को खतरनाक होता देख भारतीय टीम थोड़ी मुश्किल में दिखी। लेकिन, कुलदीप यादव ने यह साझेदारी तोड़ी और बेन डकेट को 27 रन पर आउट किया। इसके बाद जैक क्राउली ने टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ पांचवां अर्धशतक पूरा किया।
लंच से ठीक पहले कुलदीप ने ओली पोप को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया और इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। पोप 11 रन बना सके। फिलहाल क्राउली 61 रन बनाकर नाबाद हैं।
–आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी