शाजापुर, 3 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र की विश्व हिंदू परिषद की बैठक में धर्मांतरण, लवजिहाद से जुड़े अनेक मामलों पर चर्चा हुई और चिंता भी जताई गई। साथ ही इस तरह की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए धर्म रक्षक बनाने का मन बनाया है।
विहिप मालवा प्रान्त की दो दिवसीय बैठक शाजापुर में हुई। इस बैठक में मालवा प्रांत के 250 से अधिक पदाधिकारी उपस्थित थे, बैठक में मुख्य रूप से विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा, प्रान्त के उपाध्यक्ष मुकेश जैन, प्रांत उपाध्यक्ष महेश गोठी, प्रान्त संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया, प्रांत सह मंत्री दिलीप जैन, प्रांत महामंत्री विनोद शर्मा, प्रांत दुर्गा वाहिनी संयोजिका पिंकी पवार, प्रांत मातृशक्ति संयोजिका आरती जायसवाल उपस्थित रहे।
विहिप के प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय बैठक में पारित प्रस्ताव मजहबी कट्टरता दुष्परिणाम और समाधान पर भी चर्चा हुई। धर्मांतरण, लवजिहाद जैसे विषयों को रोकने के लिए धर्म रक्षक बनाये जाने की योजना है। गौरक्षा के विषय मे भारतीय नस्ल की गायों बचाने के लिए नस्ल सुधार के प्रयास और गौ आधारित खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा।
सोहन विश्वकर्मा ने आगे बताया कि बैठक में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्य रूप से विहिप के हितचिंतक अभियान में हितचिंतक बने लोगों को संगठन से जोड़ने की योजना बनी है।
प्रान्त मंत्री ने बताया कि 2024 में विहिप के 60 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, इसको लेकर योजनाएं बनी हैं, विहिप को सर्वव्यापी और सर्व स्पर्शी बनाने की योजना के तहत प्रत्येक ग्राम, मोहल्ले तक संगठन का कार्य बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है, प्रत्येक जिले स्तर पर सन्तो के मार्गदर्शक मंडल बनाये जाएंगे, बजरंगदल और दुर्गा वाहिनी की सक्रिय टोलिया भी हर नगरीय और कस्बे तक बने ऐसी योजना है।
सोहन विश्वकर्मा ने आगे बताया कि सेवा के कार्य भी स्थायी रूप से हर जिले में शुरू हों, ऐसा प्रयास किया जाएगा, बाल संस्कार केंद्रों को बढ़ाने की योजना है, बच्चों को संस्कारित करने के लिए रामायण, महाभारत, गौ विज्ञान प्रतियोगिताए भी आयोजित की जाएंगी।
विश्वकर्मा ने आगे बताया कि, मई-जून माह में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण वर्ग भी लगाए जाएंगे।
–आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम