जबलपुर. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले सभी राजस्व अधिकारियों को समर्थन मूल्य् पर धान एवं मोटा अनाज के विक्रय के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले किसानों के रकबे एवं फसल का 31 अक्टूकबर तक सत्यालपन करने के निर्देश दिये हैं.
राजस्वस अधिकारियों से कहा गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले किसानों में से विगत वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक रकबा का पंजीयन कराने वाले किन्तुी पांच हेक्टेंयर से अधिक रकबा वाले किसानों, पांच हेक्टेतयर से अधिक रकबा वाले किसानों तथा सिकमी, बटाईदार, कोटवार वन पट्टाधारी किसान एवं वन पट्टाधारी किसानों के रकबे और बोई गई फसल का मौके पर सत्यासपन 31 अक्टूधबर तक कर लिया जाये.