बालाघाट. प्रदेश में धान खरीदी का कार्य मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किया जा रहा है. सर्वाधिक धान उत्पादन करने वाले मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले ने धान खरीदी में नये कीर्तिमान स्थापित किया है.
कलेक्टर मृणाल मीणा ने धान खरीदी कार्य में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने, खरीदी गई धान का परिवहन समयबद्ध करते तथा भंडारण सुव्यवस्थित करने के संबंध में आदेश जारी किये है. इसके अलावा किसानों को शीघ्र भुगतान तथा खरीदी गई धान को सीधे मिलर्स को प्रदाय किये जाने की रणनीति भी निर्धारित की गयी थी.
नागरिक आपूर्ति निगम बालाघाट के जिला प्रबंधक डी एस कटारे ने बताया कि अभी तक 107583 किसानों से 5352621.01 क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है. जिसमें से 4548960.82 धान का परिवहन खरीदी केन्द्रों से किया जा चुका है. जिले में 115 राईस मिलर्स ने कस्टम मिलिंग से 2242507.00 क्विंटल धान का अनुबंध किया है.
जिसके अंतर्गत राईस मिलर्स को 1490386.00 क्विंटल धान प्रदाय किये जाने हेतु रिलीज ऑर्डर जारी किये जा चुके है.अब तक मिलर्स को प्रदान की गई धान के एवज में 1478 लाट के माध्यम से 428752.00 क्विंटल कस्टम मिलिंग कर चावल जमा कराया जा चुका है.
इस प्रकार खरीदी गई धान में से 85 प्रतिशत धान का परिवहन किया जा चुका है जो की एक रिकॉर्ड है. किसानों को 819 करोड़ 29 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है तथा 95 प्रतिशत कृषकों के खाते में राषि जमा कर दी गई है. जिलें में 185 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कराई जा रही है जो 23 जनवरी तक जारी रहेगी.