सतना, देशबन्धु। जनपद पंचायत मझगवां के ग्रामों में होने वाले निर्माण कार्यों में नकली सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। यह आरोप भाजपा नेता वा जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह कछवाह लगाया है। उन्होने इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ पत्र लिखकर के निर्माण कार्यों में उपयोग की जाने वाली सीमेंट की जांच कराने की मांग की है।
कौहारी में उपयोग
जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 23 के सदस्य ने लिखे गये आवेदन में बताया है कि मझगवां जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कौहारी क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं उनमें जमकर के नकली सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं यहीं पर कलेनकर से बनी यह नकली सीमेंट बोरियों में भर कर शासकीय कार्य के लिए पंचायतों में भेजी जा रही है।
गुणवत्ता ताक पर
जिपं सदस्य ने कहा है कि लगातार निर्माण कार्यों में प्रयोग की जा रही नकली सीमेंट के चलते निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पूरी तरह से ताक पर है। जिसके चलते इस नकली सीमेंट से होने
वाले निर्माण कार्य न सिर्फ कुछ समय बाद जमीदोज हो जाएंगे साथ ही शासकीय राशि का दुरुपयोग भी हो रहा है।