चुरहट देशबन्धु. विकास को लेकर हवा-हवाई दावों के बीच परेशान जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में चुरहट नगर परिषद सफल नहीं हो रहा है,हालात इतने बदतर है कि लोगों को वार्ड में दुर्गंध मारती गंदगी के बीच जीवन-यापन करने को मजबूर होना पड़ता है.चुरहट नगर परिषद सीमा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 03 के लिए जाने वाले मार्ग पर पिछले दो महीने से सडाध मारती गंदगी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है.
इस समस्या को लेकर चुरहट नगर परिषद और पाषर्द से शिकायत किए जाने के बाद भी स्वच्छता अभियान अब तक नहीं पहुंच पाया है.जब कागजों में ही चुरहट नगर परिषद को स्वच्छता बनाना है तो फिर चुरहट नगर परिषद साफ-सफाई व्यव्स्था के नाम पर दिखावा क्यों करता है.
नगर परिषद चुरहट के वार्ड क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 07 अंतर्गत में रहने वाले लोगों ने बताया कि गंदगी से बजबजाती नाली और कचरे के अंबार की वजह से दुग्ध का कहर झेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है. लोगों ने बताया कि स्थानीय पार्षद अपनी आंखो से गंदगी का यह नजारा कई बार देख चुके है,लेकिन उनके दारा समस्या से परेशान जनता को पार्षद की उदासीनता के कारण मुसीबत का सामाना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
लोग कहते हैं कि जब नगर परिषद चुरहट साफ-सफाई नहीं करवा सकता है तो फिर वह किस हक से टैक्स वसूल करता है.विभिन्न तरह का कर वसूल करने के एवज में जनता को कम से कम मूलभूत सुविधाएं नसीब होनी चाहिए जो अफसोस वार्ड क्रमांक 03 में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पा रही है.
इनका कहना है.
वीरेंद्र सिंह सोलंकी वार्ड क्रमांक 02 के निवासी है नगर परिषद चुरहट अंतर्गत में रहने वाले आवागमन के लिए आरसीसी नालियां का निर्माण अवश्य कराया गया है लेकिन यहां पर बरसाती पानी और घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नलियों का निर्माण चुरहट नगर परिषद दूरा अब तलक नहीं कराया गया है.
लोगों ने बताया कि नाली की सुविधा न होने के कारण बरसात के दिनों में सड़क पर बहने वाला गंदा पानी घरों के अंदर प्रवेश कर जाता है,जिसके कारण लोगों की गृहस्थी का सामान भी प्रभावित होता है.ककुल मिलाकर मूलभूत सुविधाएं देने के मामले में नगर परिषद चुरहट की लापरवाही का दंश नगर में रहने वाली आम जनता को झेलना पड़ता है.