जबलपुर. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कार्यालय-02 जबलपुर की 15वीं छ:माही बैठक शुक्रवार को समिति अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर पश्चिम मध्य रेलवे एकनाथ मोहकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री मोहकर ने कहा कि जबलपुर नगर स्थित सभी केंद्रीय कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं.
गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करें. इस अवसर पर उपस्थित मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक, पमरे ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यालयों में दैनिक सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार में उत्तरोत्तर प्रगति हो रही है.
राष्ट्रीय स्तर के कायक्रमों से राजभाषा प्रयोग-प्रसार को गति मिलेगी और राजभाषा कार्यान्वयन हेतु अनुकूल वातावरण तैयार होगा. उन्होंने पुरस्कार प्राप्त कार्यालयों को बधाई दी. इस अवसर पर वार्षिक राजभाषा पत्रिका ‘सरल के पांचवे अंक का विमोचन किया गया. विभिन्न कार्यालयों को राजभाषा शील्ड, राजभाषा ट्रॉफी एवं पांच कार्यालयों को प्रमाण पत्र प्रदान भी किए गए.
बैठक में विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों के प्रशासनिक प्रमुख, अन्य प्रतिनिधि अधिकारी/कर्मचारी सहित पश्चिम मध्य रेलवे उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रज्ञेश निंबालकर, अपर मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर मंडल सुनील टेलर एवं अन्य शामिल हुए. बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी ने किया तथा प्रज्ञेश निंबालकर, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी ने विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों के प्रशासनिक प्रमुखों एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.