देहरादून, 19 जुलाई (आईएएनएस)। चमोली में बिजली के करंट लगने से हुई दुर्घटना के स्थलीय निरीक्षण एवं मृतकों के परिजनों से भेंट हेतु देहरादून से चमोली के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वापस लौटना पड़ा। मौसम खराब होने के कारण सीएम धामी वापस देहरादून पहुंचे।
इस हादसे में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है। मुख्यमंत्री धामी ने हादसे में मरने वाले मृतकों के परिजनों को 5- 5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये का अविलंब मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।
चमोली के पीपलकोटी में हुए हादसे को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने मीडिया को बयान जारी करते हुए बताया कि देर रात चमोली के पीपलकोटी के नमामि गंगे प्रोजेक्ट में एक हादसा हुआ था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जिसका पंचनामा भरने के लिए पुलिस की टीम सुबह मौके पर पहुंची थी। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद थे। इसी दौरान अचानक सुबह एक बार फिर करंट फैल गया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान 22 लोग करंट की चपेट में आए थे, जिनमें से 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, 7 को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो को हेलीकॉप्टर के जरिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम