नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत में चुनावी महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक नमो ऐप पर ‘मोदी मीटर’ नाम के एक अनूठे और इंटरैक्टिव मॉड्यूल को लॉन्च किया गया है। इसमें वर्चुअल ओपिनियन पोल के जरिए 2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन के प्रदर्शन का अनुमान लगा सकते हैं।
‘मोदी मीटर’ मॉड्यूल का मूल उद्देश्य देशवासियों के बीच चुनावों को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देना और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है।
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने जनता द्वारा गढ़े गए ‘अबकी बार, 400 पार’ नारे के जरिए, इस लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने का भरोसा जताया है।
एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज, हर जगह एक ही बात सुनाई दे रही है, ‘अबकी बार, 400 पार’। भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जनता ने अपनी पसंदीदा सरकार को सत्ता में वापस लाने के लिए स्वयं ही इस तरह का नारा लगाया है।”
‘मोदी मीटर’ की अवधारणा आसान, लेकिन बेहद शक्तिशाली है। यूजर्स यहां राष्ट्रीय स्तर पर और अपने संबंधित राज्यों में एनडीए गठबंधन को मिलने वाली सीटों को लेकर एक अनूठे तरीके से अनुमान लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, वे यहां अपने निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार को लेकर भी अनुमान लगा सकते हैं।
वैसे जो यूजर्स नमो ऐप पर लॉगिन करते हैं, मॉड्यूल पर उनके राज्य और निर्वाचन क्षेत्र (पंजीकरण के दौरान दी जाने वाली जानकारी के अनुसार) की पहचान ऑटोमैटिक तरीके से हो जाती है, जिससे उन्हें एक सटीक अनुमान लगाने में मदद मिलेगी।
अपने सभी अनुमानों को दर्ज करने के बाद, यूजर्स को एक पर्सनलाइज्ड कार्ड मिलता है, जिसमें ‘अबकी बार, 400 पार : आपके वोट से यह संभव है’ अंकित होता है। यूजर्स इस कार्ड को अपने सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं। यह मॉड्यूल मतदाताओं की सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए, लोकतंत्र में मतदान के महत्वों को बढ़ावा देने का कार्य करता है।
‘मोदी मीटर’ एक अद्वितीय मॉड्यूल है, जो दो-तरफा संचार प्रवाह की अनुमति देता है। जैसे ही कोई यूजर मॉड्यूल को आजमाता है, उनके अनुमानों को अज्ञात रूप से दर्ज कर लिया जाता है। इससे भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी जन-आकांक्षाओं और भावनाओं को समझना आसान हो जाता है। इसके अलावा, ‘मोदी मीटर’ एक प्रैक्टिस पोल के रूप में कार्य करता है, जो लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने और एनडीए के ‘400 पार’ के संकल्पों को मजबूती देता है।
आप नमो ऐप को डाउनलोड करने के लिए https://nm-4.com/modimeter2024 पर जा सकते हैं और नए मॉड्यूल में शामिल हो सकते हैं।
–आईएएनएस
एसके/एबीएम