नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उसके बाद तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर नीतीश कुमार, पुष्कर सिंह धामी, हिमंता बिस्वा सरमा, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, तेजस्वी सूर्या समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी को बधाई दी। साथ ही उद्योगपतियों ने भी उन्हें नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “140 करोड़ भारतीयों की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु प्रतिबद्ध आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई! आपकी अविराम साधना का ही प्रतिफल है कि पिछले 10 वर्षों में राष्ट्र का ‘नव उत्थान’ हुआ है। गरीब, महिला, युवाओं के साथ ही देश के वंचित वर्ग का जीवन आसान हुआ है। विरासत, विकास व विश्वास को संजोए यह अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक उपलब्धि देश और एनडीए परिवार को गौरवभूषित तथा हर्षित करने वाली है। 140 करोड़ भारतवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए साधनारत प्रधानमंत्री जी का यह कार्यकाल निःसंदेह ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ की संकल्पना को साकार करते हुए भारत को विश्व में महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाला सिद्ध होगा। भारत माता की जय !”
मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लिखा, “देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। भारतीय लोकतंत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आपके नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प पूर्ण होते दुनिया देखेगी। एक मजबूत नेतृत्व और मजबूत सरकार के शपथ ग्रहण पर सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई।”
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा, “इतिहास रचने की ओर! आदरणीय नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। आपके निरंतर नेतृत्व में भारत विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर रहेगा।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा, “आदरणीय नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा तथा बिहार के विकास में भी पूरा सहयोग मिलेगा।”
तेजस्वी सूर्या ने लिखा, “भारत की विजय, आम लोगों की विजय, आकांक्षाओं की विजय, सभ्यता के गौरव की विजय, ईमानदार इरादों की विजय, धर्म की विजय। आज हमारे सामने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल का इतिहास खुल रहा है।”
राजीव चंद्रशेखर ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टीम मोदी 3.0 के सभी मंत्रियों को बधाई। 10 वर्षों के परिवर्तन और विकास के बाद, अगला मील का पत्थर – भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में और गरीबी मुक्त विकसित भारत की ओर अग्रसर।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, “विकास का नया अध्याय लिखने को तैयार भारत ! विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, सशक्त, सक्षम व शक्तिशाली भारत के शिल्पकार, राष्ट्रऋषि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं ! मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री जी का तीसरा कार्यकाल ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ने वाला स्वर्णिम काल होगा। निश्चित रूप से मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन कर उभरेगा और देशवासियों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा।”
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, “वह ऐतिहासिक क्षण जिसका पूरे देश को इंतजार था! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई! हाच तो ऐतिहासिक क्षण ज्यादती संपूर्ण देशाला प्रतीक्षा होती। माँ. पन्तप्रधान नरेन्द्र मोदी यान्चे मनःपूर्वक अभिनन्दन !”
नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। उनके नेतृत्व में राष्ट्र ने परिवर्तनकारी परिवर्तन देखे हैं, और उनके लगातार कार्यकाल में आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। हम राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने, सतत विकास को आगे बढ़ाने और सभी नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासों को देखने के लिए तत्पर हैं। उन्हें, सभी मंत्रियों और एनडीए सरकार को अद्वितीय उपलब्धियों से चिह्नित एक सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं!”
स्मृति ईरानी ने लिखा, “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण कर इतिहास रचने के लिए नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके उत्कृष्ट नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा को नई गति एवं 2047 तक ‘नए भारत’ बनाने के संकल्प को नई शक्ति मिलेगी। दीर्घकालिक कार्यकाल के लिए प्रधान सेवक मोदी जी को अनेकों मंगलकामनाएं।”
वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने लिखा, “नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर मेरी हार्दिक बधाई।”
देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लिखा, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में इतिहास का सबसे बड़े चुनाव होना और बिना किसी बाधा के नए सरकार का गठन होना गर्व की बात है। भारतीय मतदाताओं को अपने महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए बधाई। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं। आशा है कि नया कार्यकाल भारत के विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।”
–आईएएनएस
पीएसके/एसकेपी