अनूपपुर. नर्मदा महोत्सव मां नर्मदा के धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व का समागम है. नर्मदा जयंती के दौरान पूरे अमरकंटक का वातावरण भक्तिमय में होना चाहिए. नर्मदा महोत्सव के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का पालन पूरे मनोयोग के साथ करें. पीटीआई के माध्यम से योग कराए जाने तथा स्थानीय लोगों को महोत्सव से जोड़ने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.
कलेक्टर हर्षल पंचोली शनिवार को अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव के पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दियें.
कलेक्टर ने शोभायात्रा की तैयारी की रूपरेखा, महाआरती, साधु-संतों के सम्मान के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया तथा महोत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में भी चर्चा की.
अमरकंटक की साफ सफाई, लेजर लाइट एवं साउंड शो इत्यादि के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. नर्मदा महोत्सव के दौरान कन्या पूजन तथा कन्या भोज कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारी को दिए. विभागों तथा स्थानीय उत्पादों के लगने वाले प्रदर्शनी, एडवेंचर्स एवं ट्रैकिंग गतिविधियों के रणनीति एवं रूप रेखा के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
नर्मदा महोत्सव के दौरान सुचारू यातायात, बैरिकेटिंग एवं पार्किंग के व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए. इसी प्रकार स्थानीय कलाकारों, अतिथियों, अधिकारियों सहित अन्य विभिन्न लोगों के ठहरने तथा भोजन प्रसाद इत्यादि की व्यवस्था, नर्मदा महोत्सव के दौरान बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छता की व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव में होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
बताया गया कि तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव के दौरान लोक कला मंच एवं विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समागम रहेगा. जिसके अंतर्गत प्रथम दिन योगाभ्यास कार्यक्रम, मां नर्मदा शोभा यात्रा, अखंड कीर्तन, नर्मदा महोत्सव उद्घाटन, महाआरती एवं लेजर लाइट शो एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
महोत्सव के द्वितीय दिन योगाभ्यास कार्यक्रम, पूजन एवं हवन, कन्या भोज एवं महाप्रसाद, महा आरती एवं लेजर लाइट शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशेष प्रस्तुति बाबा हंसराज रघुवंशी की रहेगी. इसी प्रकार नर्मदा महोत्सव के तृतीय दिन योगाभ्यास कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम महा आरती एवं लेजर लाइट शो तथा स्थानीय लोक कला मंच सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा.
टेंट सिटी एवं सांयकालीन लेजर लाइट शो विशेष आकर्षण के केंद्र रहेंगे. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी पष्पराजगढ़ महिपाल सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ़ श्री नवीन तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें.