रीवा, देशबन्धु. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई स्टाफ नर्स की मौत के मामले में परिजनों ने आज जमकर हंगामा किया है. नर्स की मौत पर परिजनों ने हत्या का संदेश जाहिर करते हुए एक लड़की से विवाद और उसके द्वारा धमकी दिए जाने की बात कही गई हैए वहीं शहर के निजी विंध्या अस्पताल प्रबंधन पर भी मामले को दबाने का आरोप लगाया गया है.
परिजनों का कहना है कि नर्स की मौत के बाद उसके नाक की कील और मोबाइल गायब हैए साथ ही लड़की ने जो कपड़े घर से पहनकर निकले थे वह उसके बैग में फटे हुए हालात में मिले हैं. फिलहाल परिजन इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरअसल गुरुवार को शहर के प्राइवेट विंध्या अस्पताल में स्टाफ नर्स का काम करने वाली कौवाढान निवासी मुस्कान साकेत की संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान विंध्या अस्पताल में ही मौत हो गई थी. इस मामले में पहले तो परिजनों ने पैसों के लिए अस्पताल प्रबंधन पर शव ना देने का आरोप लगायाए इसके बाद आज संजय गांधी अस्पताल में पीएम प्रक्रिया के दौरान नर्स की मौत पर हत्या का संदेह जाहिर किया है.
परिजनों ने बताया कि जब निजी अस्पताल प्रबंधन ने शव को उनके सुपुर्द किया तो उसके नाक की कील थी और उसका मोबाइल गायब मिला. इसके अलावा परिजनों को उसके बैग में फटे हुए कपड़े मिले हैं.
एक लडकी पर धमकी देने का आरोप
परिजनों ने एक दूसरी लड़की पर नर्स को धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. परिजनों के मुताबिक एक शादी समारोह के दौरान नर्स का किसी दूसरी लड़की से विवाद हुआ था और उसके द्वारा धमकी भी दी गई थी. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने आज संजय गांधी अस्पताल में जमकर हंगामा किया है और कार्रवाई की मांग की है.