जबलपुर. गढ़ा क्षेत्र में स्थित एक तालाब के किनारे से एक नवजात शिशु का शव मिलने की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. जानकारी के मुताबिक नवजात शिशु मात्र 2 से 3 दिन का था. मृत नवजात के हाथ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल की पट्टी चिपकी हुई मिली है.
घटना की सूचना मिलते ही गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. शिशु को पहचान छुपाने के उद्देश्य से तालाब में फेंका गया है. पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि शिशु को जन्म देने वाली महिला का पता लगाया जा सके.