जबलपुर. जिला के नवागत पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने पदभार ग्रहण किया. पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आवश्यक कार्यवाही पूर्व करते हुए चार्ज प्रदान किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर की कानून तथा ट्रैफिक व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है. अपराध पर नियंत्रण तथा अपराधियों पर लगाम कसना पुलिस का दायित्व है. अपराध को तभी रोका जा सकता है,जब आरोपियों पर अंकुश लगाया जाये. विधि अनुसार अपराध करने वालों को सजा होनी चाहिये. उन्होने कहा कि क्षेत्र विषेष होने वाले अपराध तथा समस्या को वह जन सहयोग को हल करने का प्रयास करेंगे.
गौरतलब है कि श्री उपाध्यक्ष साल 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी है. इसके पूर्व वह इंदौर,भोपाल जैसे शहरों में पदस्थ रह चूके है. देवास पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत होने के दौरान उनका स्थानांतरण जबलपुर किया गया है. उन्हें जन सहयोग से अपराध पर लगाम लगाने में खास अनुभव प्राप्त है. उनकी छवि एक कर्तव्य निष्ठ,तेज तर्रार तथा ईमानदारी अधिकारी की है. इस दौरान उन्होंने ष्षहर में पदस्थ अन्य पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया.