जबलपुर. नव वर्ष की पूर्व संध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है. आयोजित कार्यक्रमों में डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. कार्यक्रम का आयोजन रात 12 बजे समाप्त करना आवश्यक है. सुरक्षा के लिए निजी गार्ड तथा वालेंटियर्स तैनात किये जावेंगे.
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय होटल,रिसोर्ट व क्लबों के लगभग 50 संचालक व मैनेजर के साथ कंट्रोल रूम में बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश जारी किये कि रात्रि 12-00 बजे तक आयोजित कार्यक्रम को आयोजक स्वयं बंद करा देंगंे. कार्यक्रम में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा और साउंड बॉक्स का साउंड परिसर तक ही सीमित रखें एवं इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था आवश्यक है.
बिना लाइसेंस वाले होटल एवं क्लब में शराब व बीयर सेवन नहीं कराया जावेगा. साथ ही जिनके पास लाइसेंस है वे निर्धारित समय रात्रि 12 बजे बार बंद कर देंगे. आयोजित कार्यक्रम स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था मैनेजमेंट के द्वारा की जाएगी . मैनेजमेंट ही यह सुनिश्चित करेगा कि जिन्हें आमंत्रित किया गया है वे ही कार्यक्रम मे सम्मिलित हों, अनाधिकृत लोग प्रवेश न करें.व्यवास्थपको के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर निजी सुरक्षा गार्ड एवं वालेंटियर्स तैनात किये जावेंगे, आयोजित कार्यक्रम शालीनता पूर्वक हो, कोई भी कार्यक्रम एैसा आयोजित न करें जिसमें अश्लीलता झलकती हो.
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जगह जगह चैकिंग पांइट लगाये जावेंगे, नशे की हालत में, तेज रफतार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जावेेगी ताकि केाई अप्रिय घटना घटित न हो.मैनेजमेंन्ट कार्यक्रम की आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी करायेगें ताकि आवश्यकता पड़ने पर व्यवधान उत्पन्न करने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके इस हेतु सीसी टीवी कैमरें अनिवार्य रूप से स्थापित किया जावें. आयोजक आयोजित कार्यक्रम के सम्बंध मे पूर्व से सम्बंघित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से आवश्यक रूप से अनुमति प्राप्त करते हुये निर्धारित मापदण्डो का पालन सुनिश्चित करायेंगे.
आयोजन स्थलों पर प्रवेश/निर्गम मार्ग पृथक-पृथक होना चाहिये . आयोजन के दौरान ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के अनुरूप ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा. आयोजक गण कार्यक्रम स्थल के आसपास वाहनों हेतु पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर वालंटियर तैनात कर चूने की लाइन से मार्किग करते हुए पार्किंग व्यवस्था करेंगे, ताकि आवागमन में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो.
बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, के द्वारा ली गयी. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक ओमती पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी विवेक कुमार गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश ंिसह राठौर, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती आकांक्षा उपाध्याय उपस्थित थी.
निर्देश का होता है उल्लंघन
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में प्रतिवर्ष आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाते है. आयोजन के दौरान निर्देषों का खुलकर उल्लंघन किया जाता है. आयोजन देर रात तक जारी रहते है और क्लब,होटल व रिसोर्ट में रात भी षराब बहती है. इस कार्यक्रम में सफेदपोश व्यक्तियों तथा अधिकारियों की उपस्थित के कारण पुलिस मौन धारण कर लेती है. पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए कार्यक्रम में ऐसे व्यक्तियों को विशेष रूप से बुलाया जाता है. नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के निर्देश कितने कारगर साबित होगा इस बात नव वर्ष पर स्पष्ट हो जायेगी.