जबलपुर. क्राईम ब्रांच की टीम व चार थाना पुलिस ने मिलकर नशीले इंजेक्शनों का अवैध कारोबार करने वाले चार आरोपियों को दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने 613 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किये है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम ने अधारताल पुलिस के साथ मिलकर सुहागी शंकर नगर निवासी 38 वर्षीय ओम पटेल के घर पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने एक बोरे से फेनेरामईन मेलेयट एवं ब्यूप्रेनार्फिन के 225-225 इंजेक्शन बरामद किये. इसी प्रकार गोहलपुर पुलिस ने गाजीनगर मैदान में घेराबंदी कर मिलौनीगंज निवासी 48 वर्षीय अब्बू उर्फ आबिद को हिरासत में लिया. जिसके पास से मिले थैले से पुलिस ने 100 ब्यूप्रर्नर्फिन इंजैक्शन आईपी 2 एमएल के एवं 13ं फैनेरामईन मेलेट इंजेक्शन आईपी 10 एमएल तथा इंजैक्शन ब्रिकी के नगद 200 रुपये जप्त किये.
वहीं घमापुर पुलिस ने टेस्टिंग रोड रेलवे ट्रांसफार्मर के पास दबिश दी. जहां से पनागर परियट पिपरिया निवासी 25 वर्षीय सचिन पटेल को हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने एविल मेलेयट फेनेरमाईन इंजैक्शन आईपी के 15 नग एवं ब्यूप्रेनार्फिन आईएनई इंजेक्शन के 15 नग कुल कीमती लगभग तीन हजार रूपये के जप्त किये. चौथी कार्यवाही हनुमानताल पुलिस की ओर से की गई. जहां पुलिस ने सिंधी कैम्प शुक्ला के बाड़ा के समीप से 30 वर्षीय नीरज उर्फ बाबू सोनकर को हिरासत में लिया.
जिसके पास से पुलिस ने 15 नग रंगीन काच की शील बंद शीशी सभी में फैनेरामईन मेलेट इंजेक्शन आईपी 10 एमएल की एवं 5 नग सफेद कांच की शील बंद इम्पुल सभी में ब्यूप्रर्नािर्फन इंजैक्शन आईपी 2 एमएल के बरामद किये. पूछताछ पर उक्त इंजैक्शन के लिये डाक्टर की कोई पर्ची नहीं होना बताते हुये उक्त इजैंक्शन नशे के रूप में उपयोग करने हेतु अवैध रूप से बेचने के लिये रखना बताया. पुलिस ने आरोपी से 20 नशीले इंजैक्शन जप्त करते हुये सभी आरोपियों के खिलाफ मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की.