जबलपुर. बेलबाग पुलिस ने गुरंदी बाजार से एक्टिवा में सवार होकर नशीले इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा. जिसके पास से पुलिस ने 33 नग नशीले इंजेक्शन व बिक्री के साढ़े पांच सौ रुपये जप्त किये है. पुलिस ने एक्टिवा व इंजेक्शन जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक ग्रे रंग की एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसजे 9136 में नशीले इंजेक्शन रखकर बेच रहे है. जिनमें से एक का नाम अमित पैगवार निवासी तुलसी मोहल्ला एवं दूसरा मोक्ष चौबे निवासी माढ़ोताल का है. जिसके बाद पुलिस ने गुरंदी बाजार में दबिश दी. जहां से एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसजे 9136 में बैठे अमित पैगवार उम्र 38 वर्ष निवासी तुलसी मोहल्ला बेलबाग व मोक्ष उर्फ शिवालय चौबे उम्र 23 वर्ष निवासी करमेता पुरानी बस्ती माढ़ोताल को हिरासत में लिया.
जिनकी एक्टिवा की डिग्गी से पुलिस ने फैनेरामाईन मैलियट इंजेक्शन आईपी एविल 10 एमएल की 21 नग शीशी एवं ब्यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी 02 एमएल की 12 नग इंजेक्शन रखे मिले. आरोपियों के कब्जे से उक्त प्रतिबंधित इंजेक्शन तथा इंजेक्शन बिक्री के 550 रूपये मय एक्टिवा के जप्त करते हुये उनके खिलाफ कार्यवाही की गई.