रीवा देशबन्धु। सीधी जिले में आयोजित नसबंदी शिविर में नसबंदी कराने के बाद एक महिला की हालत बिगड़ी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना को लेकर आशा कार्यकर्ता के ऊपर भी पैसा लेकर लापरवाही करने के आरोप लगाया गया है। घटना के संबंध में मृतका के पति ललन प्रजापति ने बताया है कि 13 फरवरी को सीधी में नसबंदी शिविर लगाया गया था।
नसबंदी कराने के बाद आशा कार्यकर्ता महिला की घर छोड़ कर चली गई। आरोप है कि इस दौरान आशा कार्यकर्ता के द्वारा 5 सौ रुपए की भी मांग भी की गई और जब महिला राजकली प्रजापति की हालत बिगडऩे लगी तो पति के द्वारा आशा कार्यकर्ता को फोन लगाया गया लेकिन वह नहीं आई।
इधर पति जब पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो उसकी हालत बिगड़ रही थी, जिसे रीवा रेफर किया गया। जहां रीवा में दोबारा ऑपरेशन किया गया तभी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पीड़ित पति ललन प्रजापति ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला की आंत फट गई थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया कि नसबंदी में लापरवाही करने के कारण राजकली की मौत हुई है।