जबलपुर. बरेला की गौर पुलिस चौकी क्षेत्रार्तंगत ग्राम बारहा के समीप एक नहर में पिकनिक मनाकर लौट रहे युवक-यवुती हादसे का शिकार हो गये. दरअसल जब युगल जोड़ा बाईक से लौट रहा था तो उनकी बाईक अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग से टकरा गई और युवक-युवती नहर के पानी में जा गिरे. किसी तरह आसपास के लोगों ने रस्सी के सहारे युवक को तो बचा लिया, लेकिन युवती की पानी में डूबकर मौत हो गई.
जिसका शव घटनास्थल से सौ मीटर दूर बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है.पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिविल लाइन निवासी सोनू धुर्वे अपनी दोस्त हर्षिता ठाकुर के साथ मोटर साइकल से बरगी बांध पिकनिक मनाने गया था.
जहां पर घूमने के बाद शाम को सोनू व हर्षिता मोटर साइकल से घर के लिए रवाना हुए. जब वे ग्राम बारहा से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान मोटर साइकल अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग से टकरा गई, जिसके बाद दोनों नहर में गिर गये. युवक-युवती को नहर में गिरता देख देख आसपास बैठे ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई.
इस बीच लोगों ने रस्सी की मदद से सोनू धुर्वे को तो बचा लिया, लेकिन हर्षिता गहराई में जाकर डूब गई. रेस्क्यू टीम ने युवती की तलाश की लेकिन अंधेरा होने के कारण पता नहीं चल सका. मंगलवार सुबह रेस्क्यू टीम ने पुनरू तलाश शुरु की.
जहां करीब 11.30 बजे के लगभग युवती को घटना स्थल से करीब सौ मीटर दूर खोज निकाला. उस वक्त तक युवती की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. वहीं युवक सोनू को मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है.