जबलपुर. पत्नी के नहाने जाने के बाद पति ने साडी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. पुलिस ने सूचना मिलने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. युवक ने किन कारण से आत्महत्या की यह स्पस्ष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.
पनागर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती मनीषा कोल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मझगवां ने सूचना दी आज वह नहाने गयी थी. उसका पति राजेश कोल घर में थे. नहा कर सुबह लगभग 10 बजे वापस आयी तो घर का दरवाजा बंद था. खपऱे मे चढ़कर देखी तो उसके पति राजेश कोल उम्र 35 वर्ष साड़ी से फासी लगा का लटक था. पति पेट में दर्द होता था दर्द से परेशान होकर शराब के नशे में साड़ी से फंदे से फासी लगा लिया है. सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया.