नियामी, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफ्रीकी देश नाइजर के आंतरिक मामलों और सार्वजनिक सुरक्षा के मंत्री जनरल मोहम्मद तौंबा ने राष्ट्रीय गार्ड के लिए राजधानी नियामी के पश्चिमी बाहरी इलाके में 882 घरों के निर्माण की परियोजना का शुभारंभ किया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, नाइजर हाउसिंग बैंक द्वारा वित्तपोषित इस परियोजना पर अगले तीन साल में 6.317 अरब सीएफए फ्रैंक (105.25 लाख डॉलर) से अधिक खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि यह परियोजना तीन चरणों में पूरी की जाएगी।
परियोजना के पहले दो चरणों में 300 घरों का निर्माण किया जाएगा। इन 300 घरों की अनुमानित लागत 2.15 अरब सीएफए फ्रैंक (35.9 लाख डॉलर) होगी। तीसरे चरण में 282 घरों का निर्माण किया जाएगा। इनकी संभावित लागत 2.13 अरब सीएफए फ्रैंक (35.6 लाख डॉलर) होगी।
तौंबा ने बताया कि यह परियोजना “हमारे कर्मियों और उनके परिवारों की जीवन स्थितियों में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी, विशेष रूप से उन लोगों पर ध्यान दिया जाएगा जो विभिन्न आतंकवाद-रोधी अभियानों के दौरान घायल हुए हैं, जिनमें हमारा देश काफी हद तक शामिल है।”
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे