लागोस, 18 मार्च (आईएएनएस)। नाइजीरिया की पुलिस ने देश के स्वतंत्र राष्ट्रीय चुनाव आयोग (आईएनईसी) के 17 अधिकारियों को छुड़ा लिया है, जिन्हें दक्षिणी राज्य इमो में बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इमो में आईएनईसी के प्रवक्ता चिननेय चिजिओके-ओसूजी ने संवाददाताओं से इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें एक संकटकालीन कॉल के बाद बचाया गया था। घटना के बारे में सुरक्षा अधिकारियों को जानकारी दी गई थी, जो शनिवार की तड़के तुरंत कार्रवाई में जुट गए।
आईएनईसी के अधिकारी राज्य की सात अलग-अलग मतदान इकाइयों की ओर जा रहे थे, जहां उनका अपहरण कर लिया गया।
आईएनईसी चुनावी निकाय है जो नाइजीरिया में चुनावों की देखरेख करता है।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम