शहडोल, देशबन्धु. जिले की अमलाई पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. अमलाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत निवासी नाबालिग पीड़िता ने 09 दिसंबर को महिला थाना अमलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
जिसमें उसने बताया था कि वह 2018 से आरोपी अभय चौधरी को जानती थी. उसी वर्ष फरवरी में सरस्वती पूजन के दिन, आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने घर ले जाकर गलत काम (दुष्कर्म) किया.
शिकायत के आधार पर थाना अमलाई पुलिस ने आरोपी अभय चौधरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 दिसंबर को आरोपी आरोपी अभय कुमार चर्मकार निवासी सीएमपीडीआई. कैम्प, चीप हाउस को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई जय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक गणेश पाण्डेय, मुकेश जायसवाल, दशरथ प्रजापति, आरक्षक गुलाब सिंह और ज्योतेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही.