चौरई, देशबन्धु. विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आज विधानसभा क्षेत्र के बादगांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का प्रभावशाली एवं व्यापक स्तर पर लाभकारी आयोजन संपन्न हुआ. छिन्दवाड़ा जिला के विभिन्न स्थानों पर निरन्तर यह आयोजन रोटरी क्लब के तत्वावधान में एवं *लोकप्रिय सांसद श्री विवेक बंटी साहू के मार्गदर्शन में* सफल संपन्न किया जा रहा है. निश्चित ही ऐसे आयोजन क्षेत्र में जनसामान्य और जरुरतमंद लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और लाभकारी होते हैं. भाजपा सरकार की यह घर -द्वार पर पहुंचकर सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराने की नीति अतुलनीय और एतिहासिक है.
प्रभारी श्री वर्मा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता जनार्दन को आश्वस्त करते हुए कहा “” हमारा हर प्रयास जनता जनार्दन को घर द्वार पर ही संसाधन और सुविधा प्राप्त कराने का है “”. आयोजन में उपस्थित पूर्व विधायक पं रमेश दुबे, डा. विजेन्द्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष डॉ कामेंद्र ठाकुर,ने भी अपनी प्रभावी उपस्थित दर्ज किए.इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मँझलो पटेल, प्रभुनारायण नेमा, बीएमओ नितिन बाह्मने,मेघराज पटेल, निरंकार पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरोज राधेश्याम रघुवंशी,युमो अध्यक्ष आदीत्य ठाकुर,जीवन पटेल,भूरा संतकुमार पटेल पतलोन, प्रशान्त पटेल,श्रीराम शर्मा, संतकुमार साहू, नरेन्द्र भैया मेघदोन,नीरज भैया, कुबेर पटेल, बंटी पटेल, बब्बू रघुवंशी, राजेश खनवे, नीरज पटेल,अमित चौधरी, सुरेश साहू, विजय साहू, सरपंच संतराम साहू, रामदास पटेल, विजेंद्र पटेल, श्रीराम शर्मा, लेखा पटेल, चंदू पटेल, बंटी पटेल समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे.