नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर भारतीय स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रचा है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मनु भाकर से मिलकर उनको बधाई दी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मनु भाकर से मुलाकात की और पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने पर उनको बधाई दी।
उन्होंने भाकर की उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही गडकरी ने उनकी निरंतर सफलता और भविष्य में कई उल्लेखनीय उपलब्धियों पर विश्वास व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय गौरव का स्त्रोत बताया।
दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय महिला शूटर मनु भाकर और उनके माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट करके उनको पेरिस ओलंपिक में मिली जीत की बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीते हैं। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में महिला एकल और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित युगल प्रतिस्पर्धाओं में कांस्य पदक जीते हैं। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं।
–आईएएनएस
एससीएच/एबीएम