जबेरा. कुशल नेतृत्व क्षमता, विद्यालय के प्रति शिक्षकों का समर्पण और छात्रों की लगनशीलता से सीएम राइज विद्यालय जबेरा नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है और हर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संपूर्ण जिले का नाम रोशन किया जा रहा है. अभी हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2024 जिला स्तर पर गठित समिति के अध्यक्ष कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, समन्व मेंयक वन मंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे एवं सचिव जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में किया गया था. जिसमें 68 विद्यालयों की तीन तीन छात्रों की टीमों सहित कुल 204 छात्रों द्वारा भाग लिया गया था. जिसमें सीएम राइज विद्यालय जबेरा से कक्षा नवमी से सुचित्रा मिश्रा, कक्षा दसवीं से दिव्यांश मिश्रा एवं कक्षा ग्यारहवीं से रुचिता साहू आदि छात्रों की टीम ने भाग लिया.
जिसमें विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक माखनलाल साहू एवं प्राचार्य संजय बाजपेई की कुशल नेतृत्व क्षमता और रणनीति पूर्वक तैयारी के कारण सीएम राइज विद्यालय जबेरा ने जिला स्तरीय मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता लिखित परीक्षा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जिन्हें सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.
इसके पूर्व भी सीएम राइज विद्यालय जबेरा ने जिला स्तरीय एमपी टूरिज्म कांपटीशन प्रतियोगिता में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था एवं जिला स्तरीय मोंगली प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान एवं सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया था और अब जिला स्तरीय जैव विविधता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर सीएम राइज विद्यालय जबेरा जिला स्तरीय तीनों प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला जिले का एकमात्र विद्यालय बन गया है. विद्यालय की इस सफलता पर प्राचार्य संजय बाजपेई हर्ष व्यक्त करते हुए कहते हैं कि यह सब उपलब्धि शिक्षकों के समर्पण भाव और छात्रों की लगनशीलता से प्राप्त हुई है जिसके लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं.
वहीं उपप्राचार्य अजय सिंघई विद्यालय की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि शिक्षकों का उत्कृष्ट मार्गदर्शन और छात्रों की कड़ी मेहनत से विद्यालय ने इस उपलब्धि को प्राप्त किया है इसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
सीएम राइज विद्यालय जबेरा की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा, जिला स्त्रोत समन्वयक डॉक्टर मुकेश द्विवेदी, वरिष्ठ प्राचार्य रमेश व्यास, डॉक्टर आलोक सोनवलकर, सरपंच शिवलाल धुर्वे, जिला उपाध्यक्ष रुपेश सेन, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंघई, रविशंकर वाजपेई, वरिष्ठ पत्रकार संतोष शर्मा, संतोष तिवारी, किशन शर्मा, जिला ब्यूरो चीफ नारायण शर्मा, राजेंद्र जैन, ओपी शर्मा एवं विद्यालय से शिक्षक उमेश शर्मा, रामकिशोर शर्मा, पप्पू राय, विवेक कुमार जैन, विनोद पटेल, सुखनंदन साहू, मुकेश नामदेव, प्रमोद अहिरवार, मुन्नी ठाकुर, अर्चना खरे, दुर्गा पटेल, उषा लोधी, प्रीति सुमन, दीप्ति कोस्टा, विभा तिवारी, कीर्ति राय, महेश साहू, सुनील बाजपेई सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने बधाई देकर विद्यालय परिवार को सम्मानित किया.