उमरिया. मध्यप्रदेश में सुशोभित भारतीय जनता पार्टी की यशस्वी सरकार विकास को हर पायदान में आगे बढ़ाने की अथक प्रयास में लगी हुई है, लेकिन योजनाओं भ्रष्टाचार को असली जामा पहनाने वाले कतिपय अधिकारियों- कर्मचारियो की भ्रष्ट कार्यशैली से योजनाएं धरातल पर उतरने के पहले ही भ्रष्टाचारी अधिकारी दीमक की तरह योजनाओं की धन राशि को चट कर जाते हैं.
सरकार ने गांवो के विकास के लिए हर वर्ष करोड़ो रूपयों कि धन से राशि उड़ेल रही है लेकिन यह धन राशि अधिकारियों के भ्रष्टाचार की बलि वेदी पर चढ़ जाती हैं.
जिले की पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुरकुचा के कुनकुनी की जहां पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व कार्य काल की मंत्री सुश्री मीना सिंह ने आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा स्कूल की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य करायें जाने हेतु लगभग 15 लाख की राशि प्रदान की गई थी, लेकिन एक पंचवर्षीय बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्यों को गति नहीं मिल पायी.
बताया जाता है कि ग्राम पंचायत के सरपंच ,सचिव , और रोजगार सहायक ने कार्यों को मिट्टी पलीद करके रख दिया है . कहा जाता है कि लाखों रूपए की धन राशि पंचायतों में आने के बाद विकास कार्यों कों गुणवत्तायुक्त एवं शासकीय मापदंडों के अनुरूप न बना अपने मनमर्जी का राज कायम कर चुके हैं .देखा जाता है कि लाखों रूपए के कार्य वर्षों से आधे अधूरे पड़े हुए हैं . वह भी जब इन कार्यों की राशि पूरी की पूरी आहरित कर ली गई है.
उप निर्वाचन 2024 हेतु रिटर्निंग आफिसर नियुक्त
सुन्दर दादर पाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित विद्यालय की बाऊण्डी बाल जो गुणवत्ता हीन और अधूरी है इस ओर किसी जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं जा रही , जिसके पीछे कयास लगाए जाते हैं कि निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार के सभी लोग बराबर के भागेदारी निभा रहे हैं.
अपेक्षा है कि शिक्षा मंदिर जैसे पावन स्थल की बाऊण्डी बाल को पूर्ण कराने में जिम्मेदार अधिकारी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए इसे शीघ्र पूर्ण कराने की पहल करेंगे.