जबलपुर. निर्माणाधीन पुल का समान पिकअप में लोड कर चोरी करने वाले गिरोह के आठ सदस्य बम पटककर भाग गये थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके पास से पिकअप में लोड चोरी का समान बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि विगत दिवस नवी मोहम्मद उम्र 26 वर्ष निवासी अमरगढ़ी थाना खैर जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश वर्तमान पता ग्राम झगरा बेलखाडू ने लिखित शिकायत बताया था कि आहान प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड में इंजीनियर है आईएससी कम्पनी के द्वारा हम लोगों को वायपास के ब्रिज के स्टै्रक्टर बनाने का काम एग्रीमेंट में दिया गया है .उक्त साईट में हमारे कम्पनी के द्वारा ब्रिज के स्ट्रक्चर बनवाया जा रहा है.
जिसके लिये साईड के बाजू में कर्मचारियों के रूकने के लिये एक हटमेण्ट भी बनाया है. जिसके अंदर शटरिंग प्लैट, यूजैंक, बेसजैंक, कपलोक पाईप, लेजर, चौनल, डीवाटरिंग पम्प तथा 32 एम एम की स्टील रखी गयी थी उक्त साईड में हमारा ठेेकेदार जीयाउल हक तथा चौकीदार लखनलाल पटैल रात मे समान की देखरेख करते हैं.
रात लगभग 12-30 बजे कम्पनी के ठेकेदार एवं चौकीदार हटमेंट में ताला लगाकर साईट मे देखरेख करने तथा राउण्ड लगाने के लिये गये थे लगभग डेढ़ घण्टे बाद जब वापस आये तो देखे कि हटमेेंट का ताला तोड़कर लगभग 10-12 लड़के अंदर रखा सामान पिकअप गाड़ी में लोड कर रहे थे.
चौकीदार और ठेकेदार ने जैसे ही आवाज लगायी तो उन लोगों ने डराने के लिये 2 सुअरमार बम पटक दिये जिससे बहुत तेज आवाज आयी, आवाज सुनकर उसकी साईट के कई लोग दौड़कर आने लगे तो चोरी करने वाले लड़के पिकअप में बैठकर चोरी के सामान सहित जैतना की ओर भाग गये पिकअप गाड़ी में एमपी 20 जीबी 1057 लिखा था बम पटकने वाले लड़कों में से एक लड़के का मोबाइल वहीं जेब से गिर गया था.
हीरो होण्डा कम्पनी की एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड एम 7231 छूट गयी है मौके पर फूटे हुये बम के टुकड़े तथा मोटर सायकल एवं मोबाइल पड़ा है. पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध धारा 331(4), 305(क), 112 बीएनएस तथा 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था.
पुलिस ने मोबाइल एवं मोटरसाइकिल के आधार पर पतासाजी कर चिन्हित करते हुए आरोपी विक्की केवट उम्र 21 वर्ष , भारत केवट उम्र 21 वर्ष, रोहित केवट उम्र 21 वर्ष, तीनों निवासी ग्राम रैपुरा पनागर, काशी बर्मन उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बिसेंधी पनागर, सचिन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम निभौरा पनागर, दुर्गेश कोल उम्र 29 वर्ष , अरविंद दहिया उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कारीवाह पनागर, शैलेन्द्र केवट उम्र 21 वर्ष निवासी विनोबा भावे वार्ड पनागर को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ कर आरोपियों की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त लोडिंग पिकअप वाहन एवं चुराया हुआ सामान जब्त करते हुए सभी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर फरार आरोपी सत्यम पटेल की सरगर्मी से तलाश जारी है.