जबलपुर. एसएएफ के निलंबित जवान ने गला दबाकर अपनी पुलिस आरक्षक पत्नी कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी निलंबित आरक्षक ने थाने पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया था.
आरोपी ने गत वर्ष अपने ससुर व साले पर भी प्राण घातक हमला किया था. हत्या का प्रयास के आरोप में वह फरवरी माह में जेल से छूटकर आया था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 13 महाराणा प्रताप नगर में उपासना बघेल उम्र 28 वर्ष की उसके पति विषाल बघेल ने गला दबाकर हत्या कर दी. महिला पुलिस लाइन बालाघाट में आरक्षक के पद पर कार्यरत थी.
आरोपी विशाल एसएएफ बटालियन इंदौर में जवान के पद पर पदस्थ था. उसने लगभग डेढ साल पूर्व अपने ससुर तथा साले पर प्राण घातक हमला किया था. जिसके कारण वह लगभग एक साल जेल में रहा और फरवरी माह में जमानत का रिहा हुआ था. जिसके कारण उसे निलंबित कर दिया गया था.
दरम्यानी रात दोनों के बीच पारिवारिक बात को लेकर कहल हो गयी थी. जिसके कारण निलंबित आरपीएफ जवान ने गला दबाकर अपनी आरक्षक पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने सुबह थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण करने हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने घटना के संबंध में मृतिक के परिजनों को सूचित कर मकान मालिक सहित अन्य से पूछताछ प्रारंभ कर दी है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त है.