पटना, 5 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने की खबरों को सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कोरी अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि यह सब बेकार की बातों का मीडिया ट्रायल है, जिसका कोई मतलब नहीं है। ये पूरी बहस निरर्थक है। इस पर चर्चा करना ही बेकार है।
उन्होंने पटना में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि आप लोग बिना किसी ठोस आधार के बहस में उलझे हुए हैं। यह सब बेकार की बातों का मीडिया ट्रायल है, जिसका कोई मतलब नहीं है। ये पूरी बहस निरर्थक है। इस पर चर्चा करना ही बेकार है, इसमें कोई सार नहीं है। जो लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वह भी अनावश्यक है। यह सिर्फ मीडिया में आई कुछ बातें हैं, जिनका कोई विशेष उद्देश्य नहीं है।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से सब ठीक है। सारे दावे गलत हैं। बाकी लोग जो कहना चाहते हैं, कहते रहें, पर इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है। यह सवाल और जवाब एक तरह से फालतू हैं, जो खुद ही बनाए जाते हैं। जो लोग इस बारे में चर्चा कर रहे हैं, उनका कहना है कि यह सब सिर्फ दिखावा है, इसका कोई गहरा मतलब नहीं है।”
शिवसेना के नेता संजय राउत के बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि जदयू के 10 सांसदों को भाजपा तोड़ रही है और इसलिए नीतीश कुमार नाराज हैं, पर कुशवाहा ने कहा कि ये सब बातें पूरी तरह से निरर्थक हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। नीतीश कुमार बिल्कुल नाराज नहीं हैं, इसका कोई महत्व नहीं है।
प्रशांत किशोर के आमरण अनशन और उनके वैनिटी वैन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो इस तरह के काम करते हैं, उन्हें करने दिया जाए। इनके प्रचार की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अब इनका प्रचार करने का कोई मतलब नहीं रह गया है।
–आईएएनएस
पीएसएम/सीबीटी