पटना, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकआस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर शनिवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टीमर से नासरीगंज घाट से कंगन घाट तक के विभिन्न गंगा घाटों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को घाट किनारे पूजा करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सभी व्यवस्थाएं अच्छे ढंग से की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने छठ व्रतियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छठ घाटों का निर्माण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुए छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने तथा छठ घाटों के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बैरिकेडिंग कराने, घाटों के पहुंच पथ एवं गंगा नदी किनारे की सड़कों के पास भी छठ व्रतियों के सुचारू आवागमन के लिए बैरिकेडिंग कराने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने छठ व्रतियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनको हर प्रकार की सहूलियत मिले। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर ‘संकेतक चिह्न’ का प्रयोग कर छठ व्रतियों को वहां पर की जा रही व्यवस्थाओं, आने-जाने आदि के बारे की जानकारी दी जाए। उन्होंने माइकिंग के माध्यम से छठ घाटों पर की गई व्यवस्थाओं एवं अन्य सूचनाओं के संबंध में भी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को लगातार जानकारी देने की बात कही।
छठ घाटों तक छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए सुगम ट्रैफिक व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। छठ घाटों पर शौचालय, टॉयलेट का भी इंतजाम कराएं ताकि वहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। छठ घाटों पर साफ-सफाई की भी पूरी व्यवस्था रखें।
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी उपस्थित थे।
छठ घाटों का निरीक्षण करने के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “छठ महापर्व की तैयारियों को देखने हम बराबर छठ घाट आते हैं। आज भी छठ घाटों का निरीक्षण करने यहां आये हैं। छठ व्रतियों के लिए सारा इंतजाम अच्छे से किया जा रहा है ताकि उन्हें पूजा करने में कोई कठिनाई न हो।”
–आईएएनएस
एमएनपी/एफजेड