पटना, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी गुरुवार को पटना की सड़कों पर जाम से रूबरू होना पड़ा। उनके सुरक्षाकर्मी बड़ी मशक्कत के बाद जाम से मुख्यमंत्री के वाहन को बाहर निकाल सके।
दरअसल, पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री की तबियत खराब थी। स्वस्थ होने के बाद नीतीश कुमार गुरुवार को अचानक जदयू कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने इस दौरान पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री उपस्थित कार्यकर्ताओं से भी मिले और बात की। पार्टी कार्यालय में 10 से 15 मिनट तक रहने के बाद जब नीतीश का काफिला वापस लौटने लगा तब उनकी गाड़ी जाम में फंस गई।
जदयू कार्यालय के समीप एक मैदान में भाजपा का ‘अंबेडकर समागम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेश भर के लोग शिरकत करने पहुंचे हैं। ऐसी स्थिति में कई वाहन पहुंचे हैं, जिससे इस पथ पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री इससे पहले भी अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचते रहे हैं।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम