नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। नेपाल के सेनाध्यक्ष जनरल अशोक राज सिगडेल को भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार 12 दिसंबर को उन्हे भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक से सम्मानित किया। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में गुरुवार को एक विशेष अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में उन्हें भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक दी गई। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह परंपरा भारतीय और नेपाली सेनाओं के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करती है।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक जनरल अशोक राज सिगडेल का भारत के साथ नेपाल के लंबे व मैत्रीपूर्ण संबंधों को आगे बढ़ाने में अतुलनीय योगदान है। भारत ने जनरल अशोक राज सिगडेल के सराहनीय सैन्य कौशल की भी प्रशंसा की है।
जनरल की मानद रैंक से सेनाध्यक्षों को सम्मानित करना भारत और नेपाल के बीच एक महत्वपूर्ण परंपरा रही है। बीते दिनों भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने नेपाल की आधिकारिक यात्रा की थी। इसी वर्ष नवंबर माह के दौरान हुई इस यात्रा के दौरान वह नेपाल के राष्ट्रपति भवन, शीतल निवास में एक अलंकरण समारोह में शामिल हुए। यहां भारतीय सेना और नेपाली सेना के बीच अनूठी परंपरा के अनुसार, जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा नेपाली सेना के जनरल के मानद रैंक से सम्मानित किया गया था। अपने नेपाल दौरे के दौरान भारतीय सेनाध्यक्ष ने नेपाल के सेनाध्यक्ष को भारत आने का निमंत्रण दिया था।
गौरतलब है कि भारत आए नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल अशोक राज सिगडेल ने बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ गहन बातचीत की थी। इस बातचीत के दौरान दोनों सेनाध्यक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष ने बुधवार को ही दिल्ली में एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की थी। इन बैठकों ने व्यापक रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान, आपसी हितों के मामलों पर ध्यान केंद्रित करने और दोस्ती को और मजबूत करने का अवसर प्रदान किया।
–आईएएनएस
जीसीबी/एएस