काठमांडू, 18 जनवरी (आईएएनएस)। नेपाल में मंगलवार को विमान के दुर्घटनास्थल से एक और नेपाली यात्री का शव मिलने के साथ ही मौतों की संख्या बढ़कर 71 हो गई हैं, लेकिन अभी आखिरी लापता यात्री की पुष्टि होना बाकी है।
कास्की जिले के सहायक मुख्य जिला अधिकारी गुरु दत्ता ढकाल ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, हमें सेती नदी में एक और शव मिला है। जिसके चलते बरामद शवों की कुल संख्या 71 तक पहुंच गई है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, येती एयरलाइंस का एक विमान रविवार को पोखरा शहर की सेती नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।
सोमवार शाम तक कुल 69 शव बरामद किए जा चुके थे, जिनमें 69 शव सेती नदी में मिले थे और दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स सोमवार को निकाले गए।
मंगलवार तड़के दुर्घटनास्थल पर 70वां शव बरामद किया गया।
ढकाल ने कहा, 72वें व्यक्ति के पैर बरामद किए गए थे, हालांकि, हम अभी तक इसका पता नहीं लगा पाए हैं।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी