बीजिंग, 11 जुलाई (आईएएनएस)। नेपाली केंद्रीय बैंक ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि 2023-24 वित्तीय वर्ष के पहले 11 महीनों में, जो जुलाई के मध्य में समाप्त होगा, नेपाल के विदेशी व्यापार की आम स्थिति में गिरावट आई है। लेकिन, चीन के साथ व्यापार में काफी वृद्धि हुई है।
नेपाली केंद्रीय बैंक की रिपोर्ट के अनुसार 2023-2024 वित्तीय वर्ष के पहले 11 महीनों में चीन के प्रति नेपाल का कुल निर्यात 2.4 अरब नेपाली रुपये (लगभग 180 लाख अमेरिकी डॉलर) था, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 57.7 प्रतिशत की वृद्धि है।
चीन के प्रति कुल आयात मात्रा 272.81 अरब नेपाली रुपये (लगभग 2.1 अरब अमेरिकी डॉलर) थी, जो गत वर्ष की तुलना में 34.8 प्रतिशत की वृद्धि है।
रिपोर्ट से पता चलता है कि 2023-2024 वित्तीय वर्ष के पहले 11 महीनों में, नेपाल का कुल निर्यात 139.26 अरब नेपाली रुपये (लगभग 1.05 अरब अमेरिकी डॉलर) था, जो गत वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 3 प्रतिशत की कमी है।
कुल आयात 14.537 खरब नेपाली रुपये (लगभग 10.9 अरब अमेरिकी डॉलर) था, जो गत वर्ष से 1.8 प्रतिशत की कमी है। व्यापार घाटा 13.144 खरब नेपाली रुपये (लगभग 9.8 अरब अमेरिकी डॉलर) है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस