काठमांडू, 15 जनवरी (आईएएनएस)। नेपाल में रविवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 72 लोग सवार थे, जिसमें पांच भारतीय भी शामिल थे। भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति की निगरानी कर रहा है।
भारतीय दूतावास द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर क्रमश 1. काठमांडू : दिवाकर शर्मा : प्लस 977-9851107021 और 2. पोखरा : लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी: प्लस 977-9856037699
रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का टीआर-72 विमान सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर शहर के नयागांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में पांच भारतीयों समेत कुल 72 लोग सवार थे।
नेपाल सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। सरकार ने विमान दुर्घटना की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय टीम का भी गठन किया है, जिसमें अधिकांश यात्रियों को मृत मान लिया गया है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी