नोएडा, 7 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा अथॉरिटी ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 78 में बने अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसाइटी में बिल्डर के द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है।
सोसाइटी में गैरकानूनी ढंग से बिल्डर ने फ़्लैट्स का निर्माण किया था। इन फ़्लैट्स का आवंटन खरीदारों को कर दिया था। कई फ़्लैट में परिवार रह रहे हैं। जो फ़्लैट ख़ाली थे, उन्हें अथॉरिटी ने तोड़ दिया है। जिन फ़्लैट में परिवार रह रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द खाली करने का नोटिस दिया गया है।
नोएडा अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार कि दोपहर अतिक्रमण विरोधी दस्ता सेक्टर-78 में स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू हाउसिंग सोसाइटी पहुंचा। सोसाइटी में बिल्डर ने अवैध फ्लैट्स का निर्माण किया है। जो अवैध फ्लैट खाली हैं, उन्हें दस्ते ने ध्वस्त कर दिया है। जिन फ्लैट में परिवार रह रहे हैं, उन्हें खाली करने का नोटिस दिया गया है।
नोएडा प्राधिकरण ने पिछले साल इस बिल्डर का ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिया था। क्योंकि बिल्डर के द्वारा अवैध निर्माण कराया गया था। कई बार बिल्डर को नोटिस भेजा गया कि वह अपने अवैध निर्माण बंद कर दे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। इसलिए अथॉरिटी ने उस पर बुलडोजर चलाया।
–आईएएनएस
पीकेटी/एफजेड