नोएडा, 14 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण ‘नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम चलाता है। कार्यक्रम में बड़े अधिकारी और तहसीलदार समेत कई अन्य लोग शामिल होते हैं। नोएडा के ग्रामीण इलाकों और अलग-अलग सेक्टरों की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाता है।
गुरुवार को भी अथॉरिटी की तरफ से बहलोलपुर गांव में ‘नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए थे।
इस कार्यक्रम में तहसीलदार भीम सिंह पहुंचे। थोड़ी देर बाद उनकी हरकतों से लोगों को समझ में आया कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है। जब पास जाकर लोगों ने चेक किया तो वह शराब के नशे में धुत मिले। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
कार्यक्रम शुरू ही हुआ था इसलिए इसकी जानकारी प्राधिकरण के आला अधिकारियों को दी गई। इस कार्यक्रम में प्राधिकरण के तमाम अधिकारी पहुंचने वाले थे। इस घटना के बाद उन्होंने अपना ही कार्यक्रम रद्द कर दिया।
ग्रामीणों ने भी तहसीलदार भीम सिंह के कई वीडियो बनाएं और उनकी गाड़ी की चेकिंग भी की, जिसमें शराब की बोतल मिली है। कार्यक्रम में आला अधिकारियों के ना आने से ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक भीम सिंह मायावती के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं और काफी समय से नोएडा प्राधिकरण में तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। बताया यह भी जा रहा है कि इससे पहले भी वह कई बार ऑन ड्यूटी शराब के नशे में मिले हैं।
फिलहाल नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों का कहना है मामले में एक्शन लिया जाएगा।
–आईएएनएस
पीकेटी