नोएडा, 22 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा और जय जवान जय किसान मोर्चा ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को ‘दिल्ली कूच’ का ऐलान किया था, जिसे स्थगति कर दिया गया है।
किसानों की मांग थी कि एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया जाए, जो उनकी समस्याओं का समाधान करे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ही निर्देश दिए थे कि एक हाई लेवल कमेटी गठित कर दी जाए। इसके बाद गुरुवार को किसानों ने 23 फरवरी के ‘दिल्ली कूच’ को स्थगित करने का फैसला लिया।
गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नर, डीएम और प्राधिकार के तीनों सीईओ ने 13 फरवरी को कहा था कि एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर समस्याओं का समाधान होगा। जिसके बाद किसानों ने 18 फरवरी तक समय दिया था। लेकिन, तब तक कोई सामाधान नहीं हुआ था। इसके बाद पुलिस-प्रशासन के आग्रह पर किसानों ने तीन दिन का और समय दिया था। किसान संगठनों ने यह भी कहा था कि यदि इसके बाद समाधान नहीं होता तो संयुक्त मोर्चा 23 फरवरी को ‘दिल्ली कूच’ करेगा।
किसान संगठनों ने बताया कि उन्हें पता चला है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर लिया है। इसे लेकर गुरुवार को एक बार फिर कमिश्नर मुख्यालय सूरजपुर में संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग हुई। इस बैठक में पुलिस कमिश्नर, डीएम, जॉइंट कमिश्नर, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी मौजूद थे।
इस मीटिंग में शासन-प्रशासन के आग्रह और उच्च स्तरीय कमेटी बनने के बाद संयुक्त मोर्चा ने ऐलान किया कि शुक्रवार का ‘दिल्ली कूच’ स्थगित किया जाता है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम