नोएडा, 2 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चाइनीज एप से लोन लेने वालों से रिकवरी करता था। चाइनीज एप से मिलने वाले डाटा के मुताबिक आरोपी लोगों को डरा-धमकाकर लोन की रिकवरी के साथ कई गुना ज्यादा रकम वसूल किया करता था।
सेक्टर-63 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में फरार 5,000 के इनामी रजनीश को गिरफ्तार किया गया। रजनीश अन्य आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर संचालित करता था और चाइनीज लोन एप के कलेक्शन का काम करता था।
चाइनीज लोन एप से रोजाना मिलने वाले डाटा के मुताबिक आरोपी पीड़ितों के व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करके लोन ली गई रकम से डेढ़ गुना ज्यादा रुपए चुकाने का दवाब देता था। वह पीड़ितों की आपत्तिजनक फोटो बनाकर भी धमकाता था। कई पीड़ित आरोपी को ज्यादा रकम का भुगतान भी कर देते थे।
पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने गैंग के साथ सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है। उसके खिलाफ दर्जनों पीड़ितों ने अपनी शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम