नोएडा, 31 मई (आईएएनएस)। नोएडा में भू-माफिया और दबंग सक्रिय हैं और वे लगातार अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करते जा रहे हैं। सामने आए मामले के मुताबिक, दबंगों ने वर्षो से रास्ते के लिए छोड़ी गई जमीन भी कब्जा लिया है। पहले इस पर दीवार खड़ी की गई और फिर घर बनना शुरू हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन दोनों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में हिंडन विहार को शताब्दी एनक्लेव से जोड़ने वाली एक सड़क जो कई वर्षो से मौजूद थी, अचानक गायब हो गई। आसपास के लोगों ने देखा कि उस पर एक दीवार खड़ी कर दी गई है। कुछ महीने तो केवल दीवार खड़ी रही और फिर वहां एक मकान बनना शुरू हो गया। 40 फीट की रोड को पूरी तरीके से दबंगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी की, लेकिन कोई भी सहूलियत नहीं मिली।
इलाके के ही रहने वाले अनिल सिंह ने बताया कि एक दिन अचानक रातोंरात यहां एक कच्चा ढांचा तैयार कर रोड ब्लॉक कर दी जाती है, कुछ स्थानीय लोग विरोध करते हैं, पुलिस तक भी मामला जाता है पर भूमाफिया द्वारा स्थिति सम्भाल ली जाती है। अब लगभग एक साल बाद उस कच्चे ढांचे पर पक्की इमारत बननी शुरू हो गई है, और 40 फीट के रास्ते को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। इस रास्ते के बंद होने से दो सोसायटियों के बीच का मार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया है, जिससे आम जनता को काफी दिक्कत हो रही है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसजीके