नोएडा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने शनिवार को चोरी के 57 मोबाइल फोन उनके स्वामियों को वापस लौटा दिए। यह मोबाइल फोन 24 दिसंबर 2023 को पुलिस की चेकिंग के दौरान भंगेल सब्जी मंडी से चोरी करने वाले दो बाल अपराधियों से बरामद किए गए थे। इन बाल अपराधियों की निशानदेही पर इनके तीन अन्य साथियों को पकड़ा गया था, जिनसे 27 अन्य मोबाइल बरामद हुए थे। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कुल 57 मोबाइल बरामद किए थे।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से मोबाइल फोन के स्वामियों के बारे में जानकारी एकत्र की और उन्हें सूचना दी गई। शनिवार को लोग थाना फेस-2 पहुंचे और अपना खोया हुआ मोबाइल वापस लेते हुए पुलिस की तारीफ की। उन्होंने गौतमबुद्धनगर पुलिस की कार्यशैली की भी खूब प्रशंसा की।
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन बाल अपराधियों ने एनसीआर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले बाजारों, सब्जी और फलों की मंडियों और साप्ताहिक बाजारों में लोगों के मोबाइल चोरी किए थे। इसके बाद चोरी के मोबाइल दूसरे राज्यों में बेचते थे। शातिर विशेष रूप से महिलाओं को टारगेट करते थे और उनका ध्यान हटते ही मोबाइल की चोरी कर लेते थे।
उन्होंने बताया कि अपराधी समूह में काम करते थे और अगर किसी को पकड़े जाने का डर होता, तो वे चोरी किए गए मोबाइल फोन को अपने साथी को दे देते थे। चोरी किए गए मोबाइल फोन को झारखंड या पश्चिम बंगाल में कम कीमत पर बेच दिया जाता था। अपराधी बिना अभिभावक के विभिन्न स्थानों पर किराए के कमरे में रहते थे और ठेले पर खाना खाते थे। पकड़े जाने के डर से शातिर एक स्थान पर अधिक समय तक नहीं रुकते थे और अक्सर स्थान बदलते रहते थे।
डीसीपी के मुताबिक अपराधियों का कोई निश्चित ग्राहक नहीं था। वे मोबाइल को मोल-तोल करके जहां भी अधिक कीमत मिलती, वहां बेच देते थे। इन अपराधियों में दो अनपढ़ थे और तीन ने केवल प्राइमरी शिक्षा प्राप्त की थी।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम