गोटेगांव. गोटेगांव के समीपवर्ती रिमझा चौराहा से नोनी करेली मार्ग के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए प्रतिदिन प्राइवेट वाहनों से गोटेगांव आते-जाते हैं. लेकिन रिमझा चौराहा से नौनी और करेली कला गांव तक प्रधानमंत्री सड़क की हालत खराब हो गई है. सड़क पर गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी होती है और बच्चों को हिचकोले खाने पड़ते हैं.
इस सड़क की बदहाली के बारे में कई बार खबरों का प्रकाशन किया गया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी खामोश हैं. इस मार्ग पर एक पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
जिससे चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं. एम्बुलेंस भी इस पुलिया से नहीं निकल पाती है. संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में तत्काल कदम उठाने की जरूरत है ताकि बच्चों और अन्य यात्रियों को परेशानी न हो. इस मार्ग पर भारी भरकम गड्ढा हो जाने से वाहन वालों के साथ स्कूल जाने वाले बच्चे आते हैं. ऐसे बच्चों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
बच्चाें का कहना है कि सड़क के नाम पर सिर्फ गड्ढे ही मिल रहे हैं जिसके कारण आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उक्त सड़क को दुरूस्त कराने की दिशा में कदम नहीं उठा रहे हैं ग्रामवासी लम्बे समय से लगातार इस सड़क को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं.