लखनऊ, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)। नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नौकरी के लिए इंटरव्यू का आयोजन करते थे फिर नकली नियुक्ति पत्र देते थे। बाद में वहां से फरार हो जाते थे।
पुलिस ने रविवार को निशातगंज फ्लाईओवर के पास से गिरोह के दो सदस्यों नीरज पांडे और जितेंद्र कैलाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया था।
पुलिस ने कहा कि 14 जून, 2021 को एक मनीष कुमार राय ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोप लगाया कि आरोपियों ने एफसीआई में नौकरी दिलाने के बहाने मनोहर राय, आर्यन आनंद, मुन्ना कुमार, अजय यादव, सूबेदार राजभर, अफरोज खान समेत 12 अन्य से 1.75 करोड़ रुपये लिए।
जांच से पता चला कि ग्रुप के सदस्य शुरू में एफसीआई में ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरियों के बारे में बताकर कोचिंग संस्थानों के पास छात्रों को निशाना बनाते थे। बाद में गिरोह का एक सदस्य एक होटल में उनसे मिलता था और प्रत्येक से दो-दो लाख रुपये की टोकन मनी लेता था। इसी तरह से आगे की प्रक्रिया पूरा करता था।
–आईएएनएस
पीटी/सीबीटी