जबलपुर. एक बेरोजगार युवक को अपना निशाना बनाते हुए जालसाज ने नौकरी दिलाने के बहाने करीब पौने चार लाख रुपये हड़प कर लिये. आरोपी ने केवल पीड़ित ही नहीं बल्कि अन्य युवकों को भी नौकरी कर झांसा देकर उनकी राशि हड़प कर ली. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि अजय रैकवार उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर भैरोनगर गढ़ा ने लिखित शिकायत की कि उसके परिचित के सचिन कुशवाहा निवासी पनागर के जरिये 2 जनवरी 24 को उसकी मुलाकात अंकित रजक निवासी पुराना शोभापुर पनेहरा पेट्रोल पम्प के रांझी से हुयी थीं. अंकित रजक ने उसे बताया कि मैने बहुत से व्यक्तियों की नौकरी लगवाई है.
तुम्हारा थोड़ा पैसा खर्च होगा, लेकिन अच्छी नौकरी लग जायेगी. इसके बाद अंकित रजक को पीड़ित ने 27 जनवरी 24 को एक लाख 30 हजार रूपये नगद एवं 30 जनवरी 24 को 40 हजार रूपये नगद दिये एवं फिर अंकित रजक के मांगने पर उसने अंकित रजक के नम्बर पर फोन-पे, गूगल पे के माध्यम से अलग-अलग तारीख को कुल 1 लाख 61 हजार 312 रूपये एवं कुल राशि 3 लाख 31 हजार 312 रूपये अंकित रजक को दिये.
लेकिन अंकित रजक ने अभी तक न तो उसको नौकरी दिलाई और न ही उसकी राशि वापस कर रहा है. इतना ही नहीं रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अंकित रजक ने उसके अलावा उसके परिचित के अंकित सोनी के साथ भी नौकरी दिलवाने के नाम पर कुल 2 लाख 20 हजार रूपये की ठगी की है एवं अन्य कई लोगों के साथ ठगी कर धोखाधड़ी कर चुका है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.