बीजिंग, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। गत 28 दिसंबर को 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों 2025 की आयोजन समिति ने एशियाई शीतकालीन खेलों का समग्र प्रतियोगिता कार्यक्रम (संस्करण 3.0) जारी किया। एशियाई शीतकालीन खेलों का उद्घाटन 7 फरवरी 2025 को होगा और समापन 14 फरवरी को होगा।
चूंकि आइस हॉकी और कर्लिंग में कई देश/क्षेत्र भाग लेते हैं, इसलिए एशियाई शीतकालीन खेलों की आइस हॉकी प्रतियोगिता 3 फरवरी से शुरू होगी और कर्लिंग प्रतियोगिता 4 फरवरी से शुरू होगी।
एशियाई शीतकालीन खेलों के सभी 12 प्रतियोगिता दिनों के दौरान, विभिन्न एशियाई देशों/क्षेत्रों के बर्फ से जुड़े एथलीट प्रतिस्पर्धा करेंगे, अपने शानदार कौशल और दृढ़ भावना का प्रदर्शन करेंगे और दर्शकों के लिए रोमांचक प्रतियोगिताएं पेश करेंगे।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/