त्रिनिदाद,29 मई (आईएएनएस)। नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी 20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में नामीबिया को सात विकेट से हरा दिया।
जोश हेजलवुड ने नई गेंद से जबरदस्त गेंदबाजी की जबकि डेविड वार्नर ने तूफानी अर्धशतक जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के कारण अपने छह प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद अपनी ताकत दिखाई। टीम ने आपने बैकरूम स्टाफ से चार स्थानापन्न खिलाड़ी उतारे।
हेजलवुड ने जबरदस्त ओपनिंग स्पैल डाला, तीन ओवर में बिना कोई रन दिए दो विकेट झटके। उनके दूसरे विकेट निकोलस डेविन का कैच फील्डिंग कोच बोरोवेक ने लपका।
पार्ट टाइम गेंदबाज टिम डेविड ने पूरे चार ओवर डाले। ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 119 रन पर रोक दिया।
डेविड वार्नर ने मात्र 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया का काम आसान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को निर्धारित ओवरों के आधे में हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया का अगला अभ्यास मैच गुरूवार को वेस्ट इंडीज से होगा।
–आईएएनएस
आरआर/