वेलिंगटन, 31 मई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के स्नेरेस द्वीप में बुधवार को भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 आंकी गई। देश के भूविज्ञान अनुसंधान सेवा प्रदाता ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.21 बजे आया। इसके केंद्र की गहराई 33 किलोमीटर दर्ज की गई।
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
द स्नेरेस द्वीप, जिसे आम बोलचाल की भाषा में द स्नेरेस के नाम से जाना जाता है, निर्जन द्वीपों का एक समूह है, जो न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप से लगभग 200 किमी दक्षिण और स्टीवर्ट द्वीप के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है।
–आईएएनएस
पीके/एकेजे